सेंट जोसेफ स्कूल समूह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया रक्षाबन्धन पर्व-

Rakshabandhan parv

 सेंट जोसेफ में नन्हे बच्चों ने राखी बांध कर जाना भाई-बहन के प्यार का महत्व-

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबन्धन सेंट जोसेफ की सभी शाखाओं में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेंट जोसेफ स्कूल समूह की राजाजीपुरम् शाखा व सीतापुर रोड स्थित शाखा में कक्षा प्ले-वे से कक्षा यू0केजी0 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल को अपने नन्हे-नन्हे होथों से राखी बांधी और रोली अक्षत का टीका लगाया। इसके पूर्व रंग-बिरंगे परिधानों में सजी नन्ही बहनों अपने नन्हे भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाइयां भी खिलाई। बच्चों ने बड़े ही जोश और उल्लास के साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनाया। 

Rakshabandhan parv

इस अवसर पर सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि अपने त्यौहारों और अपनी प्राचीन परम्पराओं को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। ये नन्हे-मुन्ने बच्चे ही आगे इनको जीवंत बनाये रखेगें। सभी बच्चों को इस अवसर पर चाकलेट और मिठाइयां वितरित की गयी।

Share this story