बच्चों ने कैनवास पर प्राकृतिक, योग और स्वतंत्रता तीनों विषयों पर किया चित्रण 

Bhartiya adarsh yog sansthan
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस का आगाज किया गया सभी को भारतीय आदर्श योग संस्थान की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की बधाई। मुख्य अतिथि के रूप में जेल मंत्री एवं कारागार धर्मवीर प्रजापति ने अपने विचारों को रखा और लोगों को मंत्र मुग्ध किया उन्होंने स्वतंत्रता के अभिप्राय को व्यक्ति विशेष के बारे में बताया तथा आपकी कर्मठता एवं सच्चे नागरिक की भूमिका में आप देश की सेवा कैसे कर सकते हैं इसको सामने रखा।

उन्होंने कुछ बच्चों का सम्मान भी किया जो कला के क्षेत्र में कैनवास पर प्राकृतिक, योग और स्वतंत्रता तीनों विषयों पर चित्रण रखा। मंत्री  ने सम्मानित किया। जश्ने आजादी के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा मंच की रूपरेखा एवं आजादी जश्न में कोई कमी ना रहे इसके लिए प्रेरित किया तथा लोगों को हर त्योहार से ऊपर रखने के लिए इसको कहा।

Bhartiya adarsh yog sansthan

कृष्ण दत्त मिश्र योगाचार्य भारतीय आदर्श योग संस्थान मंच संचालन एवं स्वतंत्रता दिवस पर किस तरह अपने सही मायने में भूमिका व्यक्ति विशेष निभा सकता है उन विचारों को रखा साथ में कार्यक्रम की भूमिका और रूपरेखा बनाने का काम राजकुमार राज सचिन ने किया एवं पूरा भारतीय आदर्श योग संस्थान अपने इस कार्यक्रम में भूमिका को निभाए उन सभी का धन्यवाद और उन्होंने प्रतिज्ञा ली कि हम अपने घर से अपनी का इस्तेमाल बंद करेंगे एवं हम लोगों को कपड़े का थैला  ले जाने के लिए प्रेरित करेंगे।

साथ में देश सेवा के लिए समर्पित रहेंगे अपने जनों का एवं पर्यावरण का एवं जानवरों का भविष्य बनाएंगे।समस्त भारतीय आदर्श योग संस्थान एवं जश्ने आजादी परिवार ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वामिन खान ने इस योग शिविर की भूमिका  बनाई। स्वस्थ बच्चे स्वस्थ युवा भारत के भविष्य को स्वस्थ कर सकते हैं।

Share this story