एस0 के0 डी0 एकेडमी के प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक के सभी शाखाओं के बच्चों ने दो दिवसीय चिड़ियाघर में पिकनिक का आनन्द लिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस0 के0 डी0 एकेडमी के प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक के सभी शाखाओं के बच्चों ने दो दिवसीय चिड़ियाघर में पिकनिक का आनन्द लिया। प्रतिवर्ष की भांति सर्दी में खिली-खिली धूप में सभी छोटे बच्चों की पिकनिक का आयोजन किया जाता है।
चिड़ियाघर में भ्रमण के साथ-साथ ट्रेन में सभी छोटे बच्चों को घूमने का आनंद मिला बच्चों ने चिड़ियाघर के चन्द्रपुरी स्टेशन पर घूमकर ट्रेन का इंतजार किया। चाचा नेहरू जी का हवाई जहाज राजहंस को नजदीक से देखकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुये। मछली के इक्वेरियम हाउस में अनेक प्रकार की मछलियों को देखा। ट्रेन व अन्य झूलों का आनन्द लिया इसके अलावा हाथी, बंदर, हिरन, शेर, चीता एवं कई प्रकार की चिड़ियों को देख कर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। साथ ही बच्चे खेलकूद के साथ अच्छे खाने एवं स्नैक्स का भी आनंद लेकर अपना पिकनिक का दिन यादगार बनाते हैं।
इस वर्ष भी दोनों दिनों में बच्चों ने अत्यंत उत्साह से मस्ती की और कहा कि इस खिली धूप में साथ में पिकनिक में पार्क जाने का अलग ही मजा है।
एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने इस अवसर पर बताया कि पूरे साल भर हम बच्चों के साथ विभिन्न एक्टिविटी करते हैं जो कि पढ़ाई से सम्बन्धित भी होती है जैसे क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं खेल कूद वाली एक्टिविटी भी इसी क्रम में बच्चों को पिकनिक भी भ्रमण कराते हैं। जिसमें बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जाता है। हमारा प्रयास यही रहता है कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ एकेडमी में रहकर सभी तरह की एक्टिविटी का हिस्सा बनें।