आजमगढ़ की मृत छात्र को डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़ श्रेया

 बलरामपुर। आजमगढ़ में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद विद्यालय के प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश में प्रबंधक संघ टीचिंग स्टाफ की गिरफ्तारी का विरोध कर रहा है।

ऐसे में बलरामपुर जिले के एक प्राइवेट विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने न सिर्फ प्रबंधक संघ का साथ दिया बल्कि एक कदम आगे बढ़कर मृत छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मार्च भी निकाला।

यह मार्च डिवाइन पब्लिक स्कूल से निकलकर मेजर चौराहा होते हुए अंबेडकर तिराहा और फिर वीर विनय चौराहे पर पहुंचा यहां वीर विनय चौराहे पर स्थापित वीर विनय कायस्था की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाने के बाद आजमगढ़ की मृत छात्रा की तस्वीर को शहीद स्थल पर रखकर बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण किया और मृत छात्रा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प वर्षा भी की।

बच्चों ने मृत छात्रा की तस्वीर के पास कैंडल जलाकर उसे श्रद्धांजलि भी अर्पित की पूरे कार्यक्रम के दौरान डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रबंधक संघ के आवाहन पर हमने विद्यालय में 1 दिन का अवकाश घोषित किया था लेकिन उस मृत छात्रा के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।

उसके परिजनों के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उस मृत छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज हमारे विद्यालय के बच्चों द्वारा एक मार्च स्कूल से और वीर विनय चौराहे तक निकला गया साथ ही मृत छात्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर उसे श्रद्धांजलि भी दी गई है ।

Share this story