चित्रगुप्त व्रत कथा' विमोचन

दास-बलदाऊ जी द्वारा आप समस्त चित्र वंशियो का दिनांक 2 जुलाई को श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर अयोध्या में *कायस्थ धर्म पुस्तक "चित्रगुप्त व्रत कथा'* विमोचन के अवसर पर पधार कर, दास को सम्मानित करने के लिए *आप सब का चरण बन्दन करता ।
ABKM के अध्यक्ष उमेश कुमार ( IPS), अंतर्राष्ट्रीय का0संघ के अध्यक्ष दिनेश खरे एवं ABCM के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा जी द्वारा *कायस्थ धर्म गुरु* परम् आदरणीय बलदाऊ जी श्रीवास्तव की लिखित पुस्तक "चित्रगुप्त कथा" का विमोचन किया और उन्हें अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर वेद मर्मज्ञ डा0 जगदानंद झा, ने बलदाऊ जी को *व्यास* कहकर सम्बोधित करते हुए "चित्रगुप्त व्रत कथा" पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक को शास्त्र सम्मत मान्यता प्रदान की।
अति विशिष्ट में चित्र वंशी पूर्व लोकायुक्त वीरेंद्र सक्सेना जी,MP कटनी से अशोक खरे,गुना से पंकज सक्सेना,ग्रेटर नोएडा से सतीश श्री ,विमलेश जी, राजन सक्सेना,अजित जी, लखनऊ से 60 भक्तों के साथ प्रमिला एवं दीपक जी, एवं उक्त संगठनों के पदाधिकारी, त्तथा विशेष रूप से गाय पर उत्कृष्ठ कार्य कर रहे श्री शशिकांत वर्मा जी ने आशिर्वाद दिया ।