स्वच्छता ही सेवा' विषय पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित 

स्वच्छता ही सेवा
 

'

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज तथा इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा' विषय पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के फेयरफील्ड सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उपरोक्त विषय पर एक पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एल्विन दाऊद ने इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. मनोरमा सिंह व इग्नू की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. अनामिका सिन्हा का स्वागत किया। इसके उपरान्त प्रार्थना व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।
इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. मनोरमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय समाज में सदैव ही स्वच्छता को महत्व दिया गया है क्योंकि एक स्वस्थ एवं विकसित मस्तिष्क का निर्माण होने में स्वच्छ पर्यावरण का महती योगदान होता है.
इसी कारण यह आवश्यक है कि हम अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखें ।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. अनामिका सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा
कि स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन का रूप देने की आवश्यक्ता है और
इस कार्य के लिये हमें सप्ताह में कम से कम दो घंटे अपने पास पड़ोस की सफाई करने हेतु देने चाहिये। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एल्विन दाऊद ने केंद्रीय सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए किसी भी व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि यह किसी भी व्यक्ति के सकारात्मक व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम के अन्त में डा. डोरिस फिलिप्स सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र व छात्राओं के नामों की घोषणा करने के साथ ही अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति रहे। सर्वश्री अरविन्द शर्मा, डा. बी.एस. वी. प्रकाश, डा. अनुराग रॉबर्टसन, डा. सरविन्द कुमार एवं अमित विक्रम सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story