लखनऊ व्यापार मण्डल की तरफ से सीएमडी सतीश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया

Lucknow vyapar mandal
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल की आम सभा बैठक नीलांश ग्रुप प्रोजेक्ट ऐशबाग लखनऊ निकट मवाइया ओवर ब्रिज के पास अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल महामंत्री अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, सुशील तिवारी, सौरभ तिवारी, मनीष वर्मा,युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, युवा वरिष्ठ महामंत्री अरविन्द पाठक, सुमित गुप्ता, महामंत्री प्रियांक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता अमरनाथ मिश्र ने की, मंच का संचालन पवन मनोचा ने किया।

Lucknow vyapar mandal


अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सभी आये हुए व्यापारियों को अंग वस्त्र एवं गुलाब की कली देकर सम्मानित किया।साथ ही वरिष्ठ जनो को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ के साथ अयोध्या के राम मन्दिर का चित्र देकर सम्मानित किया।
पवन मनोचा ने सभी व्यापारियों को नये वर्ष की हार्दिक बधाई दी और नीलांश ग्रुप के प्रोजेक्ट की भी जानकारी व्यापारियों को दी। यह भी बताया कि आज की बैठक नीलांश ग्रुप के द्वारा आॅर्गनाइज की गयी है। जिसके लिए सी.एम.डी. सतीश श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया। 
लखनऊ व्यापार मण्डल की तरफ से सीएमडी सतीश श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया।
सीएमडी सतीश श्रीवास्तव के साथ डायरेक्टर सन्तोष श्रीवास्वत, राजेश श्रीवास्तव,सन्दीप श्रीवास्तव, मदनलाल उपस्थित रहे।
 व्यापारियों ने मुख्य रूप से खाद्य विभाग, नगर-निगम, जीएसटी आदि विभागों की समस्या को प्रमुखता से उठाया।
तालकटोरा रोड व्यापार मण्डल की अध्यक्ष सुरेश कुमारी ने लीज की दुकानों का किराया न जमा करने की बात उठायी,
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने सभी की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि हमारे बीच बैठे व्यापारी नेता सभासद नगर निगम से सम्बन्धित समस्या को हल करायेंगे। शेष समस्यों के लिए विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को ज्ञापन देकर हल करायी जायेगी।
जीएसटी से सम्बन्धित जो नोटिस आयी है पोर्टल पर कुछ विसंगतियां रही है इनका मिलान कर आॅन लाइन जवाब दे दिया जाता है नोटिस समाप्त हो जाती है नोटिस से घबराने की जरूरत नहीं है जवाब दें।
ललित तिवारी ने बताया कि खाद्य विभाग त्यौहार आने पर ही जागता है  सैंपलिंग करने लगता है जिसकी रिर्पोट 6 माह बाद आती है ऐसे में त्यौहारों के पहले समय रहते मैन्यूफक्चरिंग की सैम्पलिंग होनी चाहिए ताकि गलत माल बाजार में आये ही नहीं। इस कानून में सरकार को बदलाव करने की जरूरत है।
सीएमडी सतीश श्रीवास्तव ने नीलांश ग्रुप पोजेक्ट की विस्तृत जानकारी व्यापारियों दी।
बैठक में सुधीर शंकर हलवासिया, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, रामकुमार वर्मा, नीरज जौहर, रमेश मिश्र, राजीव अग्रवाल, सतपाल मीत, श्याममूर्ति गुप्ता, विनोद महेश्वरी, रामप्रकाश गुप्ता, इरफान अंसारी,मो. तौहीद सिद्दीकी नजमी, संजय कपूर, आरिफखाॅ, अलकेश चन्द्र सोती, विशाल अग्रवाल, महेश प्रासद गुप्ता, मनीष वर्मा,अचल मल्होत्रा, लोकराम अग्रवाल,मो. इरशाद गुड्डे नवाब, राजेश अग्रवाल,ई. अजय कुमार सक्सेना,धीरेन्द्र अवस्थी,के.एस. त्रिपाठी, राजकुमार बत्रा,लल्लन यादव, सोनू घाई, ललित तिवारी, विनय शुक्ला, सतीश चन्द्र मिश्र, प्रशान्त गर्ग, अमित कुमार वर्मा,अजय कुमार गुप्ता, महेश गुप्ता, गौरव महेश्वरी, विजय कुमार निर्वाण, अतुल त्रिपाठी, प्रेमचन्द्र यादव,अखिलेश अवस्थी, दीपक सहगल,नरेश कुमार, इमरान कुरैशी ऋतुराज रस्तोगी, अनस शमसी,  कुश मिश्र, समीर जैन, सोनू जायसवाल, विभू अग्रवाल, सन्नी लालवानी के साथ सैकडों व्यापारी विभिन्न संगठनों के उपस्थित रहे।

Share this story