लुटेरे को पकडने  को चलती गाड़ी से कूद गया कोच अटेंडेंट ,लूट का माल बरामद किया 

Operation amanat
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवस में मंडल के लखनऊ एवं अकबरपुर स्टेशन पर ऑपरेशन अमानत का संचालन करते हुए इसके तहत निम्न गतिविधि को सफलता पूर्वक संचालित किया गया जिनका ब्यौरा निम्नवत है:- 

• दिनॉक 27.08.2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण  कक्ष लखनऊ से सूचना  मिली की गाड़ी सं0-15084 डाउन के बी-6 कोच  में कार्यरत अटेन्डेन्ट रितेश कुमार से संपर्क करें ,उक्त अटेण्डेन्ट ने बताया है  कि किसी यात्री का बैग अकबरपुर स्टेशन के आउटर मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धीमी गाड़ी से आउटर में छीनकर  कर उतार लिया गया है I यह देखकर  कोच अटेन्डेन्ट भी चलती गाड़ी से कूद गया तो  वह अज्ञात व्यक्ति सामान  छोड़कर भाग गया। कोच अटेण्डेन्ट उक्त  बैग को  लेकर रेलवे सुरक्षा बल  पोस्ट अकबरपुर पर आया व बैग को ऑन ड्यूटी कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया I इसके उपरान्त उक्त  गाड़ी के स्टेशन आने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री की उपस्थिति मे ट्राली बैग को खुलवाकर बैग के स्वामी  द्वारा देखा गया कि इसमें  रखा  सारा सामान यथास्थान पर है I उक्त यात्री के पूर्ण  संतुष्ट होने पर ऑन ड्यूटी स्टाफ द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के उपरान्त इस बैग को सही सलामत इस यात्री के सुपुर्द किया गया I यात्री ने इस बैग में रखे  सामान की कीमत 15000/- रू0 बताया।

• दिनांक 24.08.2023 को 139 हेल्पलाइन लखनऊ के माध्यम से प्राप्त सूचना  मिली कि गाड़ी  सं0 20506 के  कोच नं0 बी-11 में सीट नंबर 48 पर एक आर्मी जवान का पिट्ठू बैग, एक स्लीपिंग बैग, ट्रॉली बैग एक किट बैग, एक आटे की बोरी छूट गई हैं I  सूचना प्राप्त होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के ऑन ड्यूटी कर्मियों  द्वारा रेलवे स्टेशन ,चारबाग, लखनऊ पर गाड़ी के आगमन पर उक्त कोच को अटैंड किया गया तो बी-11 में सीट नंबर 48 पर यात्री का उपरोक्त सामान मिला, जिसे लाकर पोस्ट कार्यालय  में रखा गया तथा हेल्पलाइन को सूचित किया गया। दिनांक 28.08.2023 उक्त आर्मी जवान सुरक्षा बल के कार्यालय  में उपस्थित हुआ तथा  अपना परिचय देते हुये अपने समान की मांग की I तदोपरांत इस विषय में आवश्यक कार्यवाही पूरी करने एवं पूर्ण आश्वस्त होने के बाद इस सामान को उक्त यात्री को चेक कराकर ठीक-ठाक  स्थिति में जवान के सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा सामान की कीमत लगभग 20000/- रुपए बताया गया।

• दिनांक 27.08.2023 को गाड़ी संख्या 12369 अप वाराणसी से लखनऊ पर ऑन ड्यूटी एस्कॉर्ट स्टाफ़  द्वारा गाड़ी के कोच नंबर एस-5 सीट नंबर 21 पर  किसी महिला यात्री का छूटा हुआ लेडीज़  पर्स मिला जिसे स्टाफ द्वारा   अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्ट कार्यालय  लाकर जमा किया गया एवं  जिसकी सूचना महिला यात्री के मोबाइल नंबर  पर दी गई। दिनांक 28.08.2023 को महिला यात्री अपने पति के साथ  कार्यालय  में उपस्थित हुई, जिनके यात्रा संबंधी टिकट देखकर पूर्ण संतुष्टि  एवं ज़रूरी कार्यालयीय कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत महिला को उसका पर्स सही सलामत अवस्था  में  महिला यात्री के  सुपुर्द किया गया I महिला यात्री द्वारा पर्स में रखे सामान व मोबाइल की कीमत ₹5000 बतायी गयी I

Share this story