आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चलाया अभियान

Sitapur fssai
रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी

सीतापुर- सहायक आयुक्त (खाद्य) अभय कुमार सिंह ने बतायाc आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० के पत्र के क्रम में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों यथा-खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु  विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाना है।

जिसके क्रम में आज उप जिलाधिकारी मिश्रिख के निर्देश पर नायब तहसीलदार अजय कुमार के पर्यवेक्षण में टीम द्वारा तहसील मिश्रिख क्षेत्र में अटवा चौराहे पर 01 पनीर का, नहर चौराहे पर 02 दूध की बर्फी, नीमसार में 01 खोया एवं अस्पताल चौराहा मिश्रिख में पापड़ का नमूना संग्रहीत किया गया।


टीम में एस०पी० सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विनय कुमार, अजय कुमार, सुश्री प्रीति वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।


टीम द्वारा कुल 05 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। होली अभियान को दृष्टिगत रखते हुए प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी।

Share this story