प्रतियोगिताओं से स्टूडेंट्स का उत्साह वर्धन होता है:संगीता मित्तल 

Rotary club of lucknow
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा रोटरी फोकस एरिया “ बेसिक शिक्षा व लिट्रेसी” जो कि सितंबर मंथ के लिये है के अंतर्गत विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन सेंट टेरेसा कॉलेज, आशियाना में किया गया। 
जिसमें निबंध प्रतियोगिता न्यूट्रीशन व हेल्थ के ऊपर, आर्ट प्रतियोगिता जिसका टॉपिक चंद्रयान-३ था, नेशनल न्यूट्रीशन वीक के अन्तर्गत न्यूट्रीशन व हेल्थ के ऊपर टॉक न्यूट्रिनिरिस्ट आशना पुरी द्वारा, लड़कियो के लिये सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेताओं को फल ज्यूसेस व पुरस्कार का वितरण किया गया व प्रिंसिपल व टीचर्स को सम्मानित किया गया।स्कूल
में बच्चों द्वारा जन्माष्टमी का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। प्रेसिडेंट संगीता मित्तल जो कि ख़ुद एक शिक्षाविद् रह चुकी है उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से स्टूडेंट्स का उत्साह वर्धन होता है व उनमे जीवन में आगे बढने की इच्छा उत्पन्न होती है। इस अवसर पर Rtn स्तुति मितल भी उपस्थित थी।

Share this story