हरिजन सेवक संघ संस्था की ओर से अभिनंदन

Harijan sewak sangh
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। विनोबा विचार  प्रवाह से जुड़ी ठक्कर बापा आश्रम स्कूल दिल्ली की प्रबंधक डा निशा त्यागी ने बताया 
 कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि 1932 में महात्मा गांधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ अपनी स्थापना के बाद से पूरे देश में अपनी राज्य शाखाओं, सहयोगियों  के माध्यम से समाज के दलित और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रहा है। शांतिपूर्ण विश्व व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से संघ गांधीजी की परिकल्पना के अनुसार पूरे देश और विदेश में शांति, प्रेम, बंधुत्व, करुणा, सार्वभौमिक भाईचारा और समावेशिता के संदेश को प्रसारित करने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।
 उन्होंने बताया कि हरिजन सेवक  संघ हर साल अपने स्थापना दिवस 24 सितंबर को सद्भावना दिवस (हरिजन दिवस) के रूप में मनाता था। इस वर्ष भी हम 24 से 26 सितंबर 2023 तक गांधी आश्रम, किंग्सवे कैंप, दिल्ली  स्थित परिसर में संघ का 91वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है।

Harijan sewak sangh
आप 24 से 26 सितंबर 2023 तक कार्यक्रम में शामिल हों और कार्यक्रम में सक्रिय भाग लेने की अपील की
हरिजन सेवक संघ की राष्ट्रीय सचिव उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया कि 2019 में सद्भावना दिवस का उद्घाटन भारत के तत्कालीन माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी द्वारा किया गया था और 9 दिवसीय मानस हरिजन गांधी कथा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित राम कथा प्रतिपादक पूज्य मोरारी बापू जी द्वारा किया गया था। और 2022 में सद्भावना दिवस का उद्घाटन भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा किया गया। पहले के अवसरों में भारत रत्न प्रणब मुखर्जी, भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, श्रद्धेय दलाई लामा और कई अन्य केंद्रीय मंत्री और अंतर-धार्मिक नेता मुख्य अतिथि के रूप में आए। उनके अलावा, भारत के अन्य पूर्व राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों ने भी शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के हमारे मिशन में अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया ।  हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शंकर कुमार सान्याल ने कहा कि इस वर्ष संघ अपना स्थापना दिवस तीन दिन के लिए मना रहा है जिसमें हमारे अनेक अतिथि गण भाग लेंगें।उनके अच्छे विचार सुनने के लिए आप भागीदार बनें। ताकि गांधी जी का सपना साकार करने का वातावरण हम सब मिलकर बना सकें। अंत में संघ के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद श्री नरेश यादव ने कहा कि सम्मेलन के विभिन्न सत्र अलग अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। उपाध्यक्ष आदरणीय लक्ष्मी दास ने कहा कि सम्मेलन में देश के सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं यह एक परस्पर मिलन का एक अच्छा अवसर होता है। राष्ट्रीय सचिव श्री संजय राय ने कहा कि बहनों की शक्ति जागृत करने का।देश भर में जो प्रयास विनोबा विचार प्रवाह द्वारा नंदिनी शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। वह शिविर भी सम्मेलन में आयोजन होगा। जिसमें देश की बड़ी संख्या में बहने बैठकर स्त्री शक्ति जागरण की चर्चा करेंगी। 26 को सम्मेलन समाप्त होगा।

Share this story