सभी विषयों की काउन्सिलिंग सायं पांच बजे तक चलती रहेगी

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के प्राचार्य प्रो० विनोद चन्द्रा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सत्र 2023-24 हेतु महाविद्यालय में संचालित स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यकमों के प्रथम वर्ष / सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आज प्रथम दिवस में भारी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी थे जिनके बैठने एवं जल इत्यादि की उचित व्यवस्था करायी गयी थी।
अभ्यर्थी व अभिभावक महाविद्यालय की व्यवस्था देखकर अत्यधिक प्रसन्नचित हुए। इसके अतिरिक्त
अभ्यर्थी / उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखते हुए महाविद्यालय
प्रशासन की ओर से जगह- जगह हेल्प डेस्क लगवाये गये थे। अभ्यर्थियों के विषय के चयन से लेकर अन्य सभी प्रकार की समस्याओं के अविलम्ब निस्तारण हेतु प्राचार्य स्वयं प्रत्येक विषयों के काउन्सिलिंग कक्ष
में जा-जाकर काउन्सलर्स व अन्य सहयोगी स्टाफ को निर्देशित करते रहे। महाविद्यालय परिसर में शान्ति
व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्राक्टोरियल बोर्ड भी तत्परता से लगा रहा। प्रेस विज्ञप्ति लिखे जाने तक
बी0एससी0 में 110 बी0ए0 में 150 एवं बी०कॉम० में 165 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग करायी। प्राचार्य ने
अवगत कराया कि सभी विषयों की काउन्सिलिंग सायं 5:00 बजे तक चलती रहेगी।

Share this story