एस0 के0 डी0 एकेडमी में डॉटर्स डे मनाया गया

SKD Doctors day
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राष्ट्रीय योजना ‘‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ’’ को ध्यान में रखते हुए एस0के0डी0 एकेडमी के द्वारा डॉटर्स डे का आयोजन पाँचों शाखाओं में किया गया एवं प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए इस अवसर को अविस्मणीय बनाया गया।

Doctors day

इस कार्यक्रम की शुरूआत विद्यार्थियों द्वारा पुत्रियों पर कविता से किया गया, साथ ही सभी बेटियों को सावधानी एवं सुरक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया इसके बाद विद्यार्थियों ने डॉटर्स डे पर अपनी अपनी प्रस्तुति पेष किया। डॉटर्स ने हर क्षेत्र में अपने परिवार एवं समाज का नाम ऊँचा किया है उन सभी बेटियों का नाम सम्मानपूर्वक लिया गया। आज दुनिया के हर क्षेत्र मं लड़कियों की प्रतिभा को सम्मान मिल रहा है। मिलिट्री पुलिस की महिलाओं की टीम तैयार की जा रही है इसके अलावा सभी ने अपनी-अपनी प्रेरणाश्रोत बेटियों के बारे में बताया किसी ने अपनी बड़ी बहन को व किसी ने अपनी माँ को भी प्रेरणा का स्त्रोत बताते हुये कहा कि उनके जीवन से हमें सही कार्य करने का उद्देश्य मिला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने सभी विद्याथिर्याें को डॉटर्स डे की शुभकामनाएं दी और साथ ही लड़कों से लड़कियों के प्रति सम्मान एवं उनके लिए हर क्षण सुरक्षा की भावना जागृृत करने की सलाह दी।

Doctors day

एस0के0डी0 एकेडमी के निदेशक  मनीष सिंह ने छात्रों को अन्तर्मन से  डॉटर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जोर देकर कहा की हमें पु़त्रियों की रक्षा, उनका सम्मान, हर क्षेत्र में आगे बढ़े व हमें मिलकर उनके प्रयास एवं उपलब्धि की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकांे को भी कहा कि हमें सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाआंे’’ का पालन करना चाहिए।

Share this story