उत्तर प्रदेश में तबादला के लिए तय तिथि 30 जून तक,स्थानांतरण प्रक्रिया में विलम्ब

Uttar pradesh me tabadala niti
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में स्थानान्तरण (तबादला) नीति के अनुसार 30 जून तक तबादला करने की अंतिम तिथि तय की गयी है। इसके बावजूद विभिन्न विभागों में तबादला प्रक्रिया विलम्ब से चल रही हैं। निकाय निदेशालय में ईओ, राजस्व निरीक्षकों एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर के स्थानांतरण के लिए लोग भटक रहे हैं।जिसके कारण नगर पालिकाओं,नगर पंचायतों तथा नगर निगमों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। 

दो दिनों से लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का तबादला नीति को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों की बातों को सुनने के बाद आगे बात रखने का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस बार के तबादला नीति और प्रक्रिया को पूरी तरह से गलत बता रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में पिछले वर्ष शासन स्तर से तबादला सूची जारी की गयी थी। इस बार आयुष निदेशक, विशेष सचिव स्तर पर आयुष चिकित्सक अपने आवेदन कर रहे हैं। बावजूद आयुष विभाग में अभी तक पूरे आवेदन नहीं लिए जा सके हैं। विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया के कलम से अभी तक किसी चिकित्सक के आवदेन पर एक भी हस्ताक्षर नहीं किया गया है। वहीं आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के सामने भी तबादला की फाइलें पहुंचनी है। 

उप्र सिंचाई विभाग में अभी तक नहरों तकं पानी पहुंचाने में ही पूरा विभाग जुटा हुआ रहा और तबादला के लिए आवेदन पर अब चर्चा हो रही है। आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व में कुछ अभियंताओं के स्थानान्तरण किये गये थे और आगे विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव के अनुसार कोई तिथि निर्धारित की जायेगी। वहीं सिंचाई विभाग में पदोन्नति के बाद कार्यक्षेत्र के लिए इंतजार कर रहे अधिशासी अभियंता भी स्थानान्तरण तिथि तक प्रतीक्षा में हैं। 
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र में निदेशक के कार्यालय में तमाम शिक्षकों के स्थानान्तरण के आवेदन पहुंच गये हैं। शिक्षकों के आवेदन पत्र की अभी जांच होनी हैं और जो शुरु नहीं हो सकी है। अभी कुछ सुधार के बाद ही तबादला सूची तैयार होने की सम्भावना जतायी जा रही है। 

पर्यटन विभाग में कुछ अधिकारियों के स्थानान्तरण के लिए ऊपर से आदेश के बावजूद उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में जाने में दिक्कते सामने आ रही है। वहीं तबादला के लिए आवेदन करने वाले अधिकारियों को अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। 

उत्तर प्रदेश में सबसे पहले आबकारी विभाग के अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ बताया जा रहा है। आबकारी विभाग में स्थानान्तरण तो हुए हैं, लेकिन आवेदन करने वाले अधिकारियों में स्थानान्तरण सूची को लेकर आक्रोश है। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन कहीं का किया गया था, लेकिन सूची आयी तो जिला कोई और ही मिला। उच्च अधिकारियों ने अपने कलम का उपयोग कर स्थानान्तरण किया।

Share this story