रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया लखनऊ - सीतापुर खण्ड के मडियाव- आईआईएम क्रासिंग पर 02 किमी0 लम्बे तथा 80 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 4 लेन फ्लाईओवर / एलीवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण

Rajnath singh
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आईआईएम रोड पर स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी ग्राउण्ड में आयोजित एक विशाल आयोजन में लखनऊ - सीतापुर खण्ड के मडियाव- आईआईएम क्रासिंग पर 02 किमी0 लम्बे तथा 80 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 4 लेन फ्लाईओवर / एलीवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर  रक्षा मंत्री के उद्बोधन की प्रति संलग्न है। उक्त कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के मंत्री जनरल वी0के0 सिंह, कौशल किशोर एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद, लखनऊ की महापौर, सांसद एवं विधायक गणों के साथ एन0एच0ए0आई0 रेलवे सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी, सीडीओ व पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एवं राज्य सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर निगम, नियोजन और रेलवे की कुल 161.16 करोड़ की लागत से 49 परियोजनाओं का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही नगर निगम, आवास एवं शहरी नियोजन, चिकित्सा, सेतु निगम नियोजन की 313- 93 करोड़ की लागत से 115 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्पन्न हुआ ।

लोकार्पण की गयी प्रमुख परियोजनाओं का विवरण निम्नवत् है:-
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, भारत सरकार द्वारा 78.89 करोड़ की लागत से निर्मित 02 किमी0 लम्बा फ्लाईओवर। उत्तर रेलवे के आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन के पुनर्विकास / यात्री सुविधा कार्यों का 

लोकार्पण 

शिलान्यास की गयी प्रमुख परियोजनाओं का विवरण निम्नवत् है:-

1.  इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर फ्लाईओवर। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह द्वारा सीएसआर फण्ड से स्वीकृत कराये गये निम्न लिखित स्थानों पर सामुदायिक, सांस्कृतिक एवं ओल्ड ऐज होम का शिलान्यास :- 1. सामुदायिक केन्द्र, विवेक खण्ड गोमती नगर

2. ऐशबाग इण्डस्ट्रीयल योजना के भूखण्ड संख्या-1 

13. प्राधिकरण की नंदा खेड़ा तुलसी काम्पलेक्स ।

4. जानकीपुरम सेक्टर-एफ में ।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जनता की मांग पर गोमती नगर में तथा अन्य विधानसभा के कार्यकर्ताओं

एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा सामुदायिक, सांस्कृतिक एवं ओल्ड ऐज होम के निर्माण की
मांग की गयी थी ।. गऊघाट के पीपा वाले पुल के स्थान पर ब्रिज का निर्माण

6. लखनऊ-कानपुर रोड रेल सेक्शन के किमी0 6-7-9 पर क्रासिंग संख्या 4 स्टेशन पर उसी कृष्णानगर- केसरी खेड़ा मार्ग पर दो लेन ।

7. उत्तर रेलवे के दिलकुशा मल्हौर रेल सेक्शन के भरवारा में किमी0 1084-15-17

पर स्थित समपार संख्या 186 स्पेशल पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण । 8. बनी - मोहान मार्ग पर हरौनी-जैतीपुर रेल सेक्शन के किमी0 22/ 27-29 पर स्थित
रेलवे समपार संख्या 13 स्पेशल 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु । इसके अतिरिक्त राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  द्वारा निम्न लिखित घोषणाएं भी की गयीं:- 1. इंजीनियरिंग कालेज के गेट से लेकर महानगर जंक्शन एनएच-24ए तक 890 मी०

लम्बे 112 करोड़ अनुमानित लागत से फ्लाईओवर का निर्माण ।

2. गोसाईगंज - बनी मोहन मार्ग पर लेवल क्रासिंग 188 स्पेशल पर रू० 83 करोड़ अनुमानित लागत से 959 मी0 लम्बे रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण । राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने अपने भाषण में यह भी घोषणा की कि निर्माणाधीन 3.

आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण हो जायेगा। श्री

गडकरी जी ने यह भी उल्लेख किया कि लखनऊ से कानपुर तक एलीवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण 25 प्रतिशत पूरा हो चुका है इसके पूर्ण होने के बाद लखनऊ से कानपुर की दूरी मात्र आधे घण्टे में पूरी की जा सकेगी। रक्षा मंत्री  ने अपने संसदीय क्षेत्र के व्यापार मण्डल एवं अन्य कार्यकर्ताओं से प्राप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण हेतु मुख्यमंत्री जी से
अनुरोध किया गया। अन्त में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा फ्लाईओवर के प्रवेश स्थान पर पहुंच कर फीता काटकर औपचारिक रूप से उद्घाटन / लोकार्पण कर जनता को आज से ही समर्पित किया।

घोषणायें :-

गोसाईगंज-बनी- मोहान 04 लेन रेल ओवरब्रिज 956.10 मी० स्पेशल 82.32 करोड़ की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

Share this story