रसायन विज्ञान विभाग इंटीग्रल विश्विद्यालय ने एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
Apr 29, 2024, 16:59 IST
लखनऊ 29 अप्रैल 2024: 'न्यू विस्टास इन केमिकल एंड एप्लाइड साइंसेज (NVCAS)'
रसायन विज्ञान विभाग इंटीग्रल विश्विद्यालय ने एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कियाI इस सेमिनार का उद्देश्य था केमिकल और एप्लाइड साइंसेज में नवीनतम उन्नतियों को जानना और साझा करना। इस महत्वपूर्ण सेमिनार में विभाग के कुशल विद्यार्थियों ने अपने अनुसंधानों की रोशनी में एक-दूसरे को संदेश पहुंचाने का अवसर पाया। इस सेमिनार की गरिमा बढ़ाने के लिए विभिन्न राजनैतिक और शैक्षिक हस्तियाँ उपस्थित थीं, जिनमें से मुख्य अतिथि श्री आलोक धवन जी, निदेशक बायोमेडिकल अनुसंधान केंद्र, मुख्य वक्ता डा. अनिल कुमार सक्सेना , भूतपूर्व अध्यक्ष औषधीय और प्रक्रिया रसायन, सी डी आर आई लखनऊ, डा. सैयद मसूद हुसैन सहायक प्रोफेसर जैविक अनुसंधान केंद्र लखनऊ भी थे।
सेमिनार के प्रारंभिक सत्र में अत्यधिक उत्साह और ऊर्जा थी, जिसे अपनी गहन जानकारी और साझेदारी के साथ विशेष मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक धवन, लखनऊ के सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च के निदेशक, ने और डॉ सैयद नदीम अख्तर, प्रो-चांसलर और पैट्रन, इंटीग्रल विश्वविद्यालय ने संभाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना, पूर्व हेड, सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ ने भी अपने अविस्मरणीय अनुभव बाँटे। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर हरीश सिद्दिकी, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अब्दुर्रहमान खान वा केमेस्ट्री विभाग के सभी छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे।