साइबर अपराध की शिकायतों के प्रभावी रूप से निस्तारण के सम्बन्ध में की विस्तृत चर्चा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। उoप्रo पुलिस मुख्यालय के अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद प्रेक्षागृह में 02 दिवसीय साइबर क्राइम वर्कशाप के आयोजन के दूसरे दिन आज दिनांक 02.09.2023 को कार्यशाला में मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र, विशेष पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उ०प्र० लखनऊ, विशिष्ट अतिथि एन. कोलान्चि, पुलिस उपमहानिरीक्षक, साइबर क्राइम उ०प्र०, प्रो० त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम, उoप्रo एवं प्रदेश के समस्त जनपदों से आये हुए साइबर / एनसीआरपी नोडल राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक / उप निरीक्षक, आरक्षीगण उपस्थित रहे। कार्यशाला में अतिथि वक्ता गृह मंत्रालय भारत सरकार से 14C (Indian Cyber Crime Coordination Center) के नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम हेतु 4C द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर 1930. वेबसाइट
www.cybercrime.gov.in पर प्राप्त हो रही साइबर अपराध की शिकायतों के प्रभावी रूप से निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा केन्द्र सरकार द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम एवं विवेचना सम्बंधी क्षमता सम्बर्द्धन हेतु ऑन-लाइन उपलब्ध एनसीआरपी पोर्टल साइट्रेन, जेसीसीटी (JOINT CYBERCRIME
COORDINATION TEAM) आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में मौजूद साइबर क्राइम मुख्यालय व थानों से सम्बन्धित कर्मियों उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी चन्द्रशेखर यादव एवं आरक्षी मानसिंह द्वारा साइबर अपराधियों को पकड़ने व साक्ष्य संकलन करने के सम्बन्ध में अपने अनुभव को साझा किया व तकनीकि की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ० एम० पी० सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम एवं वन्दना पुलिस उपाधीक्षक, उ0प्र0 द्वारा किया गया।