Powered by myUpchar
हमारे जीवन मे आदर्श गुणों का विकास, देश भक्ति की भावना व लोक कल्याण की भावना का विकास हो: हर्षवर्धन सिंह

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई।आज स्वामी कल्याणानंद पी0 जी0 कालेज न्योरादेव हरदोई में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परास्नातक एम0ए0 में अंश गंगवार ने 86.50 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर श्रेया मिश्रा 80.17% एवं पीयूशलता वर्मा 79% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही इसके अतिरिक्त प्रिया शुक्ला , दिव्या, मनीष कुमार सिंह, शुभम शुक्ला , सूर्यकांत शुक्ल, शिवम सिंह गौतम विपिन पाण्डेय निलेश कुमार, मोहिनी, आशीष पाल अंकित, अमन सिंह , रूबी देवल, अंजली सिंह ने 78% अंक प्राप्त किये इसके अतिरिक्त 35 छात्र छात्राओं ने 75% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
बी0 एस0सी0 में छात्र निखिल गुप्ता ने 79% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर एवं मुस्कान श्रीवास्तव ने 78.5% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा नवनीत सिंह 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर कब्जा किया ।इसके अतिरिक्त गौरव दीक्षित, जाह्नवी दीक्षित, मोहित सिंह, हर्षित राठौर, अनामिका सिंह, शानू, मोहित, मो शोएब, नावेद अली, अभय सिंह , अभिजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, अपूर्वा सिंह, दवनीत कौर, सूरज गुप्ता , अनामिका एवं नीति सिंह ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किये। प्राचार्य महोदय द्वारा सभी को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
महाविद्यालय के संस्थापक हर्ष बर्धन सिंह ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा जगत में आसमान की ऊंचाइयां आपके कदम चूमे। आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा आप सभी छात्रों के लिये प्रेरणाश्रोत बनो ।
संस्थापक द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे संतुलन की बहुत जरूरत होती हैं जितना पढ़ाई और अच्छे अंको के लिए प्रयास करना है। उतना ही हमारे जीवन मे आदर्श गुणों का विकास, देश भक्ति की भावना व लोक कल्याण की भावना का विकास हो। इसका भी प्रयास करना है, जीवन में पूर्ण अनुशासन होना चाहिए। आपका जीवन अध्ययनशील होना चाहिए साथ ही धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व वर्तमान परिदृश्य आपके अध्ययन का प्रमुख हिस्से होने चाहिए।
आप ही देश का भविष्य हो, देश की उन्नति में आपका बहुत बड़ा योगदान होने वाला है। अंत मे उन्होंने सभी को बधाई देते हुए उनकी सफलता हेतु आशीर्वाद प्रदान किया व भगवान से प्रार्थना की कि यह बच्चे देश समाज के लिए निरंतर कार्य करते रहे।
इसी के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के हृदयेश वर्धन सिंह मृदुला सिंह सचिन सिंह , संदीप सिंह, तेजप्रताप सिंह, विवेक कुमार एवं अभिभावक बंधु आदि लोग उपस्थित रहे।