डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश के थानों पर सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

DGP
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डीजीपी विजय कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त के साथ मा० सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के समस्त थानों पर सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन हेतु पूर्व में गठित क्रय समितियों की प्रचलित कार्यवाही / प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी। सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन हेतु उoप्रo शासन द्वारा प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। पुलिस महानिदेशक दूरसंचार  संजय तरडे की अध्यक्षता में रेडियो मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा क्रय समितियों की मॉनीटरिंग का कार्य किया जा रहा है।


पुलिस महानिदेशक द्वारा क्रय समितियों के अध्यक्षों से सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन के सम्बन्ध में प्रचलित कार्यवाही पर चर्चा करते हुए समितियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर तीन दिवस में उक्त कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।


क्रय समितियों के कार्यों की समीक्षा हेतु मुख्यालय स्तर पर एक अनुश्रवण समिति का गठन भी किया गया। पुलिस महानिदेशक दूरसंचार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया गया कि रेडियो मुख्यालय द्वारा मुल्याकंन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है और समयानुसार
कार्यवाही की जा रही हैं तथा समस्त जोनल व कमिश्नरेट स्तर पर अधिकारियों द्वारा

उक्त कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये।
इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था / अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share this story