क्या Trump ने रोकी India - Pakistan की लड़ाई

 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को व्यापार के जरिए रोककर संभावित परमाणु युद्ध टाल दिया था. ट्रंप ने यह बयान सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूटे के साथ बैठक के दौरान दिया. ट्रंप ने कहा, “हमने कई युद्धों के बीच समाधान निकालने में सफलता पाई है. आपके पास भारत और पाकिस्तान का example है,
जो उस दिशा में बढ़ रहे थे, जहां अगले एक हफ्ते में परमाणु युद्ध हो सकता था, लेकिन हमने व्यापार का इस्तेमाल करके हालात संभाले।