निदेशक डॉ. मनोज मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण किया

School of management science
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। देश का 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज, लखनऊ के प्रांगण में बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. मनोज मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण करते हुए अपने सम्बोधन में सभी को बधाई दी। जन-गण-मन की ध्वनि से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो गया। उक्त कार्यक्रम में प्रो. भरतराज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी), सहनिदेशक-डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डीन- इंजीनियरिंग, डीन-ई.डब्लू.एस एवं सभी संकायाध्यों ने भाग लिया। 
संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने अध्यापकों, कार्मिकों एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्थान को नैक द्वारा ‘ए+’ ग्रेड दिया गया है वह अपने आप में संस्थान के लिए मील का पत्थर है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर एस.एम.एस. लखनऊ के सभी कर्मचारियों तथा छात्र/छात्राओं को इस उपलब्धि के लिये बधाई दिये। स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

Share this story