महिला सशक्तिकरण, महिला सम्मान एवं महिलाओं की योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा की
Mar 7, 2024, 17:51 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर संतोष पांडे ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर बीनु सिंह क्षेत्राधिकार फतेहपुर थीं ।
जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिला सम्मान एवं महिलाओं की योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को घर एवं समाज में सामंजस्य बनाने का सुझाव दिया। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सुष्मिता सिंह वरिष्ठ पत्रकार , प्रोफेसर राजीव पांडे डीन रिसर्च लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉक्टर शैलजा प्रोफेसर एमिटी विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण महिला सम्मान के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय ने एक नवीन शोध जर्नल का भी अनावरण किया।