खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

District level knockout cricket competition organized under the aegis of Sports Department, Uttar Pradesh started.
खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला स्तरीय नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता की आज से शुरुआत हुई। शुभारंभ अधिशासी अभियंता खंड शारदा नहर विभाग अखिलेश गौतम के द्वारा संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
 

 हरदोई स्टेडियम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट खोकर 80 रन बनाए

आज के दिन का प्रथम मैच हरदोई स्टेडियम व ब्लैक राइडर के मध्य हुआ। टॉस हरदोई स्टेडियम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट खोकर 80 रन बनाए। स्टेडियम की तरफ से आशीष ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक राइडर टीम टीम 7.5 ओवर में 42 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्टेडियम की तरफ से राम सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए तथा स्टेडियम की टीम ने इस मैच में 38 रन से जीत दर्ज की।

दिन का दूसरा मैच श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट अकादमी तथा हेरीटेज क्लब के मध्य हुआ जिसमें टास हेरीटेज क्लब ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 50 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य को श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट अकादमी ने पांच ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया व 8 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की। दिन का तीसरा मैच राजा क्लब व यंगस्टर क्लब के मध्य हुआ।

तरी यंगस्टर क्लब की पूरी टीम 10 ओवर खेल कर 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी

राजा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यंगस्टर क्लब की पूरी टीम 10 ओवर खेल कर 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी तथा राजा क्लब ने इस मैच में 19 रन से जीत दर्ज की। दिन का चौथा मैच सक्सेस क्रिकेट अकादमी तथा योगी क्लब के मध्य हुआ जिसमें योगी क्लब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन बनाए तथा सक्सेस क्रिकेट अकादमी ने एक विकेट खोकर 7.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया व 9 विकेट से जीत दर्ज की। कल इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच होंगे जो 20-20 ओवर के होंगे। मैच में अंपायरिंग शिवम मिश्रा व सूर्य प्रताप सिंह ने व स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा ने दी।

(अम्बरीष कुमार सक्सेना)

Share this story