जिला स्तरीय माध्यमिक शैक्षिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नारसन,हरिद्वार। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिब्ब्रहेरी नारसन के प्रांगण में जिला स्तरीय शैक्षिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर 14, 17 , 19 वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य पर भारत वीर मलिक ने किया उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल के लिए शुभकामनाएं दी तथा अनुशासन के महत्व के बारे में जानकारी दी
अंडर 14 बालिका वर्ग में अंजलि, खुशी , ईशानुर, वंशिका ने अपना स्थान बनाया। अंडर 17 बालिका वर्ग में तनु, अंजलि, सिमरन, आरजू आरजू तथा शबनूर ने अपना स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की।
जूनियर वर्ग बालक में रजनीश, नैतिक, संपन्न तथा जतिन ने अपना स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से उपस्थित खेल प्रेमियों का मन मोह लिया।
ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राना ने प्रतियोगिता में संपन्न कराने हेतु सभी का आभार प्रकट किया।
निर्णायक की भूमिका में प्रीति सैनी तथा अलीशा चौधरी ने निष्पक्ष तथा महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपने दायित्वों का शानदार निर्वाह किया।
आयोजन को सफल बनाने में प्रमोद कुमार चंद्र कुमारी दीपा आदि खेल प्रेमियों का योगदान रहा।
अंत में प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य भारत वीर मलिक ने उपस्थित खिलाड़ियों तथा सहयोगियों का आभार प्रकट किया।