जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की मांग पर भूतनाथ मार्केट में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा देने वालों की जांच

Awaidh atikraman
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में वाणिज्य बंधु की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में हुआ। वाणिज्य बंधु की बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी को भूतनाथ मार्केट में पुन:  दबंगों द्वारा सड़कों पर कब्जा कर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी   से बताया भूतनाथ मार्केट से नगर निगम द्वारा एक बार पूरा अतिक्रमण हटा दिया गया था  लेकिन फिर कुछ सफेदपोश लोगों एवं अपराधिक तत्वों की मिलीभगत से  पुनः भूतनाथ मार्केट में अवैध अतिक्रमण हो गया है व्यापारी  नेता  संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी से ऐसे समूह एवं तत्वों की जांच करने की मांग की जो सड़कों पर संगठित तरीके से कब्जा करने का कार्य कर रहे हैं    व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद डीसीपी हेड क्वार्टर को अपर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाकर भूतनाथ मार्केट की सड़कों पर कब्जा करने वालों की जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में आदर्श व्यापार मंडल द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र में सीलिंग का विषय तथा अंडा व्यापारियों द्वारा अंडे के परिवहन हेतु शीत वाहन के अनिवार्यता का विषय भी प्रमुखता से उठाया गया। व्यापारियों ने ई-रिक्शा  का शहर में सड़कों पर व्यवस्था का मुद्दा भी रखा जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने ई रिक्शा के लिए प्रतिबंधित मार्गों पर सख्ती से ई रिक्शा प्रतिबंधित करने तथा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार  मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Share this story