जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी ने प्रशस्ति चिन्ह भेंटकर मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर को किया सम्मानित
Sun, 16 Jul 2023
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
रायबरेली। मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आज मुझे अपने पुराने कार्य स्थल,जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास कार्यालय रायबरेली जाने का अवसर प्राप्त हुआ।कार्यालय की प्रगति और कार्य शैली देखकर दिल को खुशी और गर्व की अभिभूति हुई।कार्यालय की प्रगति करने के लिये सभी अधिकारियों और समस्त साथियों के सहयोग के लिए हृदय से साधुवाद।आशा है कि जो कार्य हमने 2009,2010 में शुरू किया था।वह अनवरत आगे बढता रहेगा।हमारे समय के साथियों और पूर्वसैनिकों के साथ विताये समय की यादें ताजा हो गई।कैप्टन अतुल्य दयाल(अवकाश प्राप्त) जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी ने प्रशस्ति चिन्ह देकर मुझे सम्मानित किया।स्नेह
और सम्मान के लिये सभी साथियों का ह्रदय से धन्यवाद।जय हिंद।
