रिकार्ड आय देने वाले मुख्य चल टिकट निरीक्षकों का मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा सम्मान-

Lucknow manda railway
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकार्ड 70 करोड़ 3 लाख की टिकट चेकिंग की आय अर्जित की गई। ज्ञातव्य हो कि पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर को मिलाकर टिकट चेकिंग की कुल आय 130 करोड़ अर्जित की गई।

इस रिकार्ड आय के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक  चन्द बीर रमण ने तीनों मण्डलों को मिलाकर रूपये 50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया है। लखनऊ मण्डल को मुख्यालय द्वारा रू0 68 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष रू0 70 करोड़ 3 लाख की आय अर्जित की गई।

इस उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ श्री आदित्य कुमार ने मुख्य चल टिकट निरीक्षक, रितेश विशाल, महेश प्रताप, के०के०कौशिक, अफजाल अहमद (सीआईटी), एस0पी0 सिंह (मुख्यालय) /लखनऊ, बी०डी०भट्ट, बृजेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा सभी गोरखपुर एवं लाल जी चौहान, गोण्डा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक / मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक व सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (टिकट जॉच), लखनऊ श्री अम्बर प्रताप सिंह, अनुज कुमार सिंह व सुरेश कुमार संखवार उपस्थित थे.

Lucknow mandal railway

तथा 50 लाख से लेकर 2 करोड़ तक की आय देने वाले 39 लोगों को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा भी सम्मानित किया गया जिसमें 02 लोग 02 करोड़ से ऊपर आय देने वाले व 01 मात्र महिला टीटीई श्रीमती पूजा भी शामिल है जिन्होनें 01 करोड़ से ऊपर की आय दी है।

Share this story