मंडल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ-प्रयागराज संगम रेलखंड का निरीक्षण*

स्टेशनों पर पहुंचकर प्रगतिशील रेलकार्यों का लिया जायजा*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आगामी कुंभ मेले के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की परिसीमा के इस क्षेत्र विशेष में आने वाले प्रयाग जं. , प्रयागराज संगम एवं फाफामऊ रेलवे स्टेशनों पर वर्तमान समय में चल रहे अनेक प्रकार के विकास कार्यों एवं प्रगतिशील योजनाओं का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 03 सितम्बर 23 को मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल का मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-प्रयागराज संगम रेलखंड का निरीक्षण करते हुए उपरोक्त स्टेशनों पर आगमन हुआ।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस दौरान लखनऊ से लक्ष्मणपुर एवं फाफामऊ से प्रयागराज संगम के मध्य विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति इत्यादि को परखा तथा उक्त स्टेशनों पर पहुंचकर इन स्टेशनों का एवं परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए स्टेशनों पर प्रगतिशील कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए।
उन्होंने समस्त विकास कार्यों को उच्च मानकों के आधार पर निर्धारित अवधि में संपन्न करने पर विशेष बल दिया। इस निरीक्षण के अंतर्गत मंडल रेल प्रबन्धक ने RVNL के मुख्य परियोजना प्रबंधक,श्री राजेश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए फाफामऊ एवं जंघई के मध्य किए जाने वाले रेलपथ के दोहरीकरण के कार्य प्रगति पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि इस रेलखंड के दोहरीकरण का लक्ष्य दिसम्बर 2024 निर्धारित है ।
मंडल रेल प्रबंधक ने फाफामऊ स्टेशन पर यार्ड का विधिवत जायजा लिया एवं राज्य सरकार के सहयोग से स्टेशन की अप्रोच रोड को चौड़ा करने की कही, साथ ही कुम्भ मेला क्षेत्र की परिधि में आने वाले सम्पारों पर रेल ओवर ब्रिज एवं रेल अंडर ब्रिजों के कार्य प्रगति के विषय में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए।प्रयागराज संगम स्टेशन पर उन्होंने प्लेटफार्म एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इस विषय में अपने निर्देश पारित किए तथा प्रयाग जं.पर उपलब्ध यात्री सेवाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए इनके उन्नयन की दिशा में कार्य करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) सहित अन्य विभागों के अधिकारी,पर्यवेक्षक एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।