21 अगस्त को आयोजित होगी राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में मंडलीय विज्ञान संगोष्ठी-डॉ0दिनेश कुमार

Dr dinesh kumar
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वाधान आयोजित करवाई जाने वाली मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन मण्डल मुख्यालय के राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज निकट सिटी स्टेशन लखनऊ में 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएगी।


जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों सीतापुर,लखीमपुर खीरी, उन्नाव,हरदोई,रायबरेली, लखनऊ से जनपद स्तर की विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कुल 12 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।


डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया कि जे0डी0माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने मण्डल के सभी 6 जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने अपने जनपद की विज्ञान संगोष्ठी से चयनित होने वाले सिर्फ प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं की सूचना तत्काल राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य को उनके ईमेल gjiclko1051@gmail.com
पर उपलब्ध करवाते हुए,मण्डलीय संगोष्ठी में विजेताओं को ससमय प्रतिभाग कराने के निर्देश  दिए हैं।


मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी से चयनित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के सभागार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे जहां पूरे प्रदेश के 18 मण्डलों से कुल 36 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।


इस वर्ष की विज्ञान संगोष्ठी का शीर्षक  *श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक आहार अथवा भ्रांति आहार* रखा गया है,जिसपर प्रतिभागियों को 6 मिनट का निर्बाध व्याख्यान प्रस्तुत करना है। डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 से 10 में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं में वर्तमान परिवेश में समाज के लिए आवश्यक किसी एक वैज्ञानिक जागरूकता के निर्बाध प्रस्तुतिकरण की स्किल का विकास करना है।

Share this story