भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब, लखनऊ मण्डल द्वारा
दान उत्सव आयोजित
Thu, 25 May 2023

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षा अंजू चांडक ने दान उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक कॉलोनियों एवं बैंक के गेस्ट हाउस में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को उनके घरेलू उपयोग की वस्तुएं दान स्वरूप भेंट की ।
श्रीमती चांडक ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसबीआई लेडीज़ क्लब समाज के जरूतमंद लोग जो किसी भी वर्ग से आते हों के लिए समय समय पर उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से सहायता करने को प्रतिबद्ध है।
समस्त कर्मचारियों ने एसबीआई महिला क्लब का इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया एवं महिला क्लब द्वारा शहर में किए जा रहे अन्य चैरिटी कार्यों की प्रशंसा की । एसबीआई महिला क्लब द्वारा कर्मचारियों हेतु अल्पाहार भी भेंट किया गया ।
इस दान उत्सव कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब की समस्त सदस्या उपस्थित रहीं।