डाउन सिंड्रोम बालक ऋषि अग्रवाल ने पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर विनीत खंड 6 निवासी मीडिया प्रोफेशनल रुपेश अग्रवाल एवं स्पेशल एजुकेटर मनीषा अग्रवाल के घर 2003 में जन्मे ऋषि अग्रवाल ने आज राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालयी शिक्षा संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर परिवार का मान बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि ऋषि अग्रवाल के माता-पिता ने चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षा पर भी जोर दिया और हिम्मत नहीं हारी। देश के नामचीन चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराते हुए शिक्षा दिलाते रहे आज बालक ने कंप्यूटर में भी महारत हासिल कर ली है साथ ही इंटरमीडिएट की डिग्री के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रोफेशनल कोर्स करेगा।
मां मनीषा अग्रवाल ने कहा कि इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए आवश्यकता होती है माता पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के प्यार, सहयोग और संरक्षण की। पिता रूपेश अग्रवाल ने कहा कि हर बच्चे की सीखने की क्षमता अलग-अलग होती है तो उसे सिखाने के लिए आवश्यक है उसे उसकी तरह से सिखाया जाए। बहन अन्निका अग्रवाल ने बताया कि भैया कंप्यूटर में बहुत अच्छा करता है और वह कभी-कभी मेरी भी मदद मेरे कंप्यूटर के काम में करता है।