कामना वाजपेई के नेतृत्व में दर्जनभर महिलाओं ने थाना अध्यक्ष पीजीआई से मिलकर बताई समस्याएं

 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। कामना बाजपेई निवासी कासा ग्रीन्स 
एक्जाटिका ने कॉलोनी निवासी एक दर्जन महिलाओं के साथ थाने पर जाकर  थानाध्यक्ष पीजीआई को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अपार्टमेंट के क्लब की सुविधाएं, जो निवासियो को रजिस्ट्री के दौरान बताई गई थी, उनसे आए दिन बाधित किया जा रहा है।

जबकि राजिस्ट्री के दौरान प्रत्येक फ्लैट निवासियों से निर्धारित शुल्क (50,000 क्लब निर्माण एवं उपयोग हेतु) बिल्डर द्वारा किया गया था। किंतु वर्तमान समय मे - प्रतिमाह 500 रु. रखरखाव शुल्क लेने के बावजूद  सुविधाए मेन्टीनेस ऑफिस के स्टेट मैनेजर अशफाक उल्ला खाँ के द्वारा बाधित कर दी जाती है।


 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भी क्लब में कार्यक्रम मनाने के अधिकार से वंचित रखा गया। बच्चों को राष्ट्रभक्ति आधारित रचनात्मक लेखन Table Tennis रूम (जो कि क्लब हाऊस का है।) लॉक करवा दिया। विवश होकर स्वतन्त्रता दिवस पार्किंग एरिया में मनाना पड़ा। प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्वो को पार्किंग एरिया में मनाने के लिये विवश है।

महिलाएं एवं बच्चे समय-समय पर स्टेट मैनेजर द्वारा प्रताडित किये जा रहे हैं। बच्चों को प्रांगण में खेलने की भी अनुमति नहीं है। बच्चे खेलने न पाएँ इसके लिए गाड़ियों को घुमा कर मार्ग बना दिया जाता है। जिससे खेलने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है।

क्योंकि बिल्डर उस स्थान को भी अवैध रूप से पार्किंग के रूप में बेचना चाहता है। इससे पहले भी बिल्डर ने पार्किंग के लिए बेचा जिसका पुरजोर विरोध किया गया।

Share this story