डॉक्टर अरविंद भूषण पाण्डेय डी आई जी को अटल पुरुषार्थ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संजीव द्विवेदी मानस पुत्र अटल बिहारी बाजपेई ने भगवद्गीता,शाल उढाकर सम्मानित किया
Fri, 9 Jun 2023
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अटल विश्व बंधुत्वेश्वरम मंदिर हरदोई के अटल त्याग दीपोत्सव के कार्यक्रम दिनांक 28 मई के सफल आयोजन पर डॉक्टर अरविंद भूषण पाण्डेय डी आई जी ने अपने आवास फ्रीडम हाऊस विश्वासखंड गोमती नगर लखनऊ में शुभकामनाये व आशीर्वाद दिया।
अटल पुरुषार्थ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संजीव द्विवेदी मानस पुत्र अटल बिहारी बाजपेई ने भगवद्गीता,शाल उढाकर सम्मानित किया तथा श्री पांडेय ने श्री द्विवेदी को माला पहनाकर,लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया।
अवसर पर सचिव मदन मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी एवं सुधाकर मिश्रा मौजूद रहे।श्री पांडेय ने कहा कि भविष्य मे होने वाले अटल विश्व बंधुत्वेश्वरम मंदिर निर्माण के कार्यक्रमो में सदैव आशीर्वाद रहेगा।
