प्राईवेट स्कूलों के राष्ट्रीय अधिवेशन में डा फरजाना शकील अली नेशनल स्कूल लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
बाराबंकी। प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन में कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर बाराबंकी की प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। अधिवेशन में देशभर से सभी प्रदेशों से तीन सौ से अधिक शिक्षाविद सम्मिलित हुए।
प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के। राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड के वाणिज्य मंत्री रामेश्वर उरांव,भारत सरकार के पुलिस विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनंत किशोर सरन , पसावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद श्यामल अहमद, बिहार सरकार के एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स अजय कुमार सिंह , राष्ट्रीय सलाहकार एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ फरजाना शकील अली ने दीप प्रज्वलित कर के किया।डा फरजाना ने सभी शिक्षाविदों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और फाउनडेशनल स्टेज के राष्ट्रीय करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 की विस्तृत जानकारी दी ।जी 20 प्रेसिडेंसी में स्कूलों की भागीदारी पर भी विचार विमर्श किया गया।अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एड्यूकएशन के पंचकोश पाठ्यक्रम और विभिन्न पेडागोजी और लर्निंग आउटकम्स पर गहन विचार विमर्श और मंथन हुआ। कार्यक्रम में प्राईवेट स्कूलों की समस्याओं को भी साझा किया गया। अधिवेशन में आयोजित सम्मान समारोह में कृति पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय आईकानिक एडवाइजर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उनके अनुभव और प्रशंसनीय कार्यों के लिए भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी पुलिस आनंद किशोर सरन ने उन्हें राष्ट्रीय स्कूल लीडरशिप अवार्ड 2023 से भी सम्मानित किया।डा फरजाना द्वारा तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन का समस्त संचालन कुशलतापूर्वक करने के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की एवं साधुवाद किया। प्रबंधक हिमांशु सिंह ने इस अवसर पर प्रधानाचार्या को बधाई दी और विद्यालय के लिए मंगल कामना की।