डॉ. एस. पी. सिंह को सिंगापुर में आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड"
डॉ. एस. पी. सिंह को सिंगापुर में आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड"
Jun 18, 2023, 19:36 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस.पी. सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य को दिनांक 12 जून 2023 को सिंगापुर में जेंटिंग ड्रीम क्रूज पर हिन्दुस्तान अखबार के मुख्य संपादक शशि शेखर और सी आर ओ रजत कुमार के द्वारा "आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया I
यह अवार्ड उन्हें इंडो-गंजेटिक रीजन में प्रगति और विकास के लिए प्रदान किया गया I इस अवसर पर पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह और एल. पी. एस. के निदेशक हर्षित सिंह, शिखर पाल सिंह, व देश के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे I