डॉ. एस. पी. सिंह को सिंगापुर में आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड"

डॉ. एस. पी. सिंह को सिंगापुर में आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड"

Icon of india award in singapore
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस.पी. सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य को दिनांक 12 जून 2023 को सिंगापुर में जेंटिंग ड्रीम क्रूज पर हिन्दुस्तान अखबार के मुख्य संपादक शशि शेखर और सी आर ओ रजत कुमार के द्वारा "आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया I

यह अवार्ड उन्हें इंडो-गंजेटिक रीजन में प्रगति और विकास के लिए प्रदान किया गया I  इस अवसर पर पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह और एल. पी. एस. के निदेशक हर्षित सिंह, शिखर पाल सिंह, व देश के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे I

Share this story