समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइसेस लखनऊ के निर्मल ऑडीटोरियम में भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Samarpan institute of medical sciences
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइसेस लखनऊ के निर्मल ऑडीटोरियम में भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


 मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ० नीतू देवी, नर्सिंग कंसल्टेन्ट, यू०पी० एस०एम०एफ० काउन्सिल, लखनऊ, मुख्य वक्ता डॉ० एच०सी०एल० रावत, प्रधानाचार्य एरा मेडिकल कालेज श्रीमती रश्मि रावत, प्रधानाचार्या प्रभारी, राजकीय नर्सिंग कालेज, चम्पावत, उत्तराखण्ड की उपस्थित रही। संस्थान के चेयरमैन डॉ० आर०एस० दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का भी स्वागत डॉ० दीप्ती शुक्ला, प्रधानाचार्या एस०आई०एन०पी०एस० मीडिया प्रभारी अनूप मिश्रा द्वारा किया गया।
संस्थान की प्रधानाचार्या द्वारा संगोष्ठी के विषय पर बताते हुए उसके महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला गया। जिसके पश्चात संगोष्ठी के मुख्य वक्ता द्वारा कहा गया कि रोगियों की देखभाल करने के लिए भावनात्मक बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए उनकी देखभाल कैसे की जाय, इस बिन्दु पर प्रकाश डाला गया। श्रीमती रश्मि रावत द्वारा भावनात्मक तरीके से सुखी जीवन जीने के तरीकों पर अपना विचार व्यक्त किया गया।
संस्थान के छात्र / छात्राओं द्वारा उपरोक्त संगोष्ठी विषय पर एक कला मंचन कर उच्च बुद्धिमत्ता एवं निम्न बुद्धिमत्ता के बीच के अंतर को समझाया गया जिससे वहां उपस्थित दर्शकों एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा करतल ध्वनि से छात्र / छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।

Share this story