सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल,गोयल कैंपस में आयोजित हुई इनरिचमेंट ट्रेनिंग

Seth MR jaipuriya
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। गोयल  कैंपस के सभागार में सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल के 12 कैंपस के अध्यापक व अध्यापिकाओं को इस ट्रेनिंग में प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 60 शिक्षकों को सत्र में आयोजित होने वाले सभी क्रिया-कलापों को विधिवत्  समझाया गया।इस ट्रेनिंग में सेठ एम० आर० जयपुरिया पड़ोदरा कैंपस,महमूदाबाद कैंपस,राजाजीपुरम् कैंपस,सलेमपुर कैंपस,बहराइच कैंपस,गोंडा कैंपस,आज़ाद चौक कैंपस,जी आई डी ए कैंपस,जगदीशपुर कैंपस,गोमतीनगर विस्तार कैंपस,बस्ती कैंपस,खलीलाबाद कैंपस,गोयल कैंपस,भिवाड़ी कैंपस के शिक्षकों को सत्र की सभी शिक्षण गतिविधियों की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में बच्चों की बौद्धिक क्षमता,शारीरिक व  मानसिक क्षमता को विकसित करने के तरीके सिखाए गए। साथ ही साथ इस बात भी जोर दिया गया कि बच्चे करके सीखने की प्रक्रिया से पाठ्यक्रम को भली भाँति समझ सकते हैं। बच्चों में सहभागिता कैसे विकसित की जाय इस बात पर भी चर्चा की गई। शिक्षकों द्वारा गतिविधि कराकर प्रशिक्षण को रोचक बनाया गया और दिखाया गया कि छात्र देखकर जल्दी चीज़ों को समझते हैं।प्रशिक्षण में सतत् विकास लक्ष्य के 17 लक्ष्यों को विधिवत् समझाया गया।

Share this story