सड़क व रिंग रोड को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिले पूर्व सांसद 

Saddam mishra
। श्रावस्ती एवं बलरामपुर से होकर गुजरने वाले एनएच-730 को सिक्स लेन करने तथा रिंग रोड परियोजना के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र शुरू कराए जाने को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को ज्ञापन देकर तीन योजनाओं का कार्य कराए जाने की मांग की है। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। पूर्व सांसद ने बताया कि श्रावस्ती और बलरामपुर जनपद ऐतिहासिकता के साथ-साथ पौराणिक महत्व भी रखता है। यहां से गुजरने वाले बौद्ध परिपथ राष्ट्रीय राज मार्ग (एनएच-730) को सिक्स लेन बनाने की मांग केन्द्रीय मंत्री से की गई है। साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा बलरामपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एनएच-730 एवं एनएच-330 पर सुगम आवागमन हेतु रिंग रोड परियोजना की स्वीकृति दी है। इस परियोजना को शीघ्रातिशीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा श्रावस्ती जिले के गिलौला बाजार बाईपास के निर्माण कार्य को प्रारंभ कराए जाने सम्बन्धी पत्र भी केन्द्रीय मंत्री को सौंपा गया है। पूर्व सांसद श्री मिश्र ने बताया कि तीनों बिन्दुओं पर केन्द्रीय मंत्री से विस्तार पूर्वक वार्ता हुई है। जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द कार्य शुरू कराए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में रिंग रोड और श्रावस्ती में गिलौला बाजार का बाईपास कार्य शीघ्र शुरू होगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन करने भी आश्वासन केन्द्रीय मंत्री ने दिया है। इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है। पूर्व सांसद के इस पहल पर संसदीय क्षेत्र के श्रावस्ती एवं बलरामपुर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share this story