पूर्व प्रधानमंत्री की पौत्री ने गांव गांव जाकर एकत्र की माटी

Anjali mishra
 बलरामपुर।  गुरुवार को ग्राम पंचायत बनकटवा कलाँ, बनकटवा खुर्द, दारी पुरवा, बदलपुर, गुलरा चौराहा, पूरेदारी, सोनबरसा, चैलाही, सचौली, उल्लाहवा, टिटिहिरिया, रतनपुर, सेमरा तथा चिल्हरिया मोड़ के प्रवास के दौरान "मेरी माटी मेरा देश" के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने कहा कि " नौ अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के दौरान देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' का आयोजन किया गया है। यह 'अमृत कलश यात्रा' देश के हर कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी. इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी।"

          अंजली मिश्रा ने इसको जन भागीदारी अभियान बताते हुए कहा कि "इसके लिए एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ लॉन्च की गई थी, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।

Share this story