लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया

Lok bandhu ramnarayan hospital eye camp
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया जिसे निर्देशक एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर  नीलांबर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी एवं नेत्र विभाग के समस्त डॉक्टर, स्टाफ, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे !

इनके उपरोक्त सभी ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया, नेत्रदान एक महान कार्य है जो कॉर्निया प्रत्यारोपण वाले लोगों का जीवन पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है! नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है , इसका उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करना है

, कार्निया प्रत्यारोपण, जिसे केराटो प्लास्टि के नाम से भी जाना जाता है, यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य क्षतिग्रस्त या रोग ग्रस्त  कॉर्निया को दाता Doner से प्राप्त स्वस्थ कॉर्निया से बदलना है, दाता Doner व्यक्ति से कॉर्निया मृत्यु उपरांत प्राप्त की जाती है ,

चिकित्सा अधीक्षक डॉ त्रिपाठी ने बताया कि लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में इस वर्ष 700 से 800 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए चिकित्सालय में फेको विधि द्वारा भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है जो की पूर्णता निशुल्क है, प्रत्येक शनिवार को ग्लूकोमा क्लीनिक चलती है इस चिकित्सालय में Trabeculectomy  सर्जरी ग्लूकोमा फिल्ट्रेशन सर्जरी की जाती है इसके अलावा नासूर का Dcr सर्जरी एवं Entropion सर्जरी इत्यादि भी की जाती हैं।

Share this story