लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल में
सम्मान समारोह आयोजित

लखनऊ। लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल दुबग्गा, लखनऊ में कक्षा 10वीं एवं 12वीं सत्र 2022-2023 की बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को माला पहनाकर, पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ पब्लिक स्कूल की संस्थापक एवं पूर्व एमएलसी कांति सिंह एवं विद्यालय प्रबंधक अवधेश सिंह, मुख्य शाखा के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रधानाचार्या गुंजन खत्री द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या गुंजन खत्री ने किया।