11 से 22 जुलाई के मध्य किया जायेगा खाद्यान्न वितरण

DSO
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 योजनान्तर्गत माह जुलाई, 2023 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 कि०ग्रा० गेहूं व 21 कि०ग्रा० चावल (कुल 35 कि०ग्रा० प्रति कार्ड) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 कि०ग्रा० गेहूं व 03 कि०ग्रा० चावल (कुल 05 कि०ग्रा० प्रति यूनिट) निशुल्क वितरण 11 जुलाई से 22 जुलाई 2023 के मध्य वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमातक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 22 जुलाई 2023 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी० पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

Share this story