Powered by myUpchar
निराश्रित बुजुर्ग के लिये जीवन के अन्तिम पलो मे यह सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम वरदान से कम नहीं है

श्री दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में वृद्धाश्रम महत्वपूर्ण सेवा के केन्द्र हैं । जनपद में निराश्रित बुजुर्ग के लिये जीवन के अन्तिम पलो मे यह सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम वरदान से कम नहीं है ।यहां रहने वाले बुजुर्ग के चहरे मुस्कान संस्थान द्वारा परिवारिक वातावरण मे सेवा की स्वतः द्योतक है। यह संस्था वरिष्ठ नागरिको के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रही है ।
समाज कल्याण विभाग के श्री नन्दकिशोर जी ने वृद्धाश्रम मे रहने वाले सभी संवासियो के वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी ली साथ ही शीघ्र ही जिनको किसी भी कारण से पेंशन नही माल रही समाज कल्याण विभाग पेंशन दिलायेगा।
इस अवसर पर आश्रम प्रबन्धक शीला जयसवाल ने बताया कि विगत वर्षो की तरह इस बार 29 अप्रैल 2024 को सीतापुर आँख अस्पताल, सीतापुर द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा जा रहा है। पारुल गुप्ता, आदित्य कुमार , पूजा , आदि समस्त कार्यकर्ता तथा आश्रम संवासी उपस्थित रहे ।