निराश्रित बुजुर्ग के लिये जीवन के अन्तिम पलो मे यह सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम वरदान से कम नहीं है 

This old age home run by a public educational institution is no less than a boon for a destitute elderly person in the last moments of his life.
This old age home run by a public educational institution is no less than a boon for a destitute elderly person in the last moments of his life.
लखनऊ। परिवार बुजुर्ग ही अर्जित बहुमूल्य  सम्पत्ति है जिसके अभाव में जीवन नीरस हो जाता है वह समाज के  वटवृक्ष है जो हर मौसम मे हमे वात्सल्य पूर्ण छाया प्रदान कर करते हैं। साथ ही अपने अनुभव रूपी ज्ञान से अभिसिंचित करते हैं। उक्त कथन श्री सुधाकर दुबे अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई ने वृद्धाश्रम के औचक निरीक्षण में कहे।

श्री दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में वृद्धाश्रम  महत्वपूर्ण सेवा के केन्द्र हैं । जनपद में निराश्रित बुजुर्ग के लिये जीवन के अन्तिम पलो मे यह सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम वरदान से कम नहीं है ।यहां रहने वाले बुजुर्ग के चहरे मुस्कान संस्थान द्वारा परिवारिक वातावरण मे सेवा की स्वतः द्योतक है। यह संस्था वरिष्ठ नागरिको के क्षेत्र  में श्रेष्ठ कार्य कर रही है ।

समाज कल्याण विभाग के श्री नन्दकिशोर जी ने वृद्धाश्रम मे रहने वाले सभी संवासियो के वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी ली साथ ही शीघ्र ही जिनको किसी भी कारण से पेंशन नही माल रही समाज कल्याण विभाग पेंशन दिलायेगा।
इस अवसर पर आश्रम प्रबन्धक शीला जयसवाल ने बताया कि विगत वर्षो की तरह इस बार 29 अप्रैल 2024 को सीतापुर आँख अस्पताल, सीतापुर द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा जा रहा है। पारुल गुप्ता, आदित्य कुमार , पूजा , आदि समस्त कार्यकर्ता तथा आश्रम संवासी उपस्थित  रहे ।

Share this story