चार वर्षीय बी. एड. इंटीग्रेटेड कोर्स पर विस्तृत चर्चा की 

Mahila vidyalay degree college
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज लखनऊ में  प्राचार्या निशा गुप्ता के निर्देशन में डा. रश्मि श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर, बी. एड.) द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत बी. ए., बी एससी, बी. कॉम तथा बी. एड. की छात्राओं को शिक्षण के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं की जानकारी प्रदान करनें हेतु निर्देशन सत्र  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई -
शिक्षक बनने हेतु स्नातक स्तर पर क्या विषय चुने जाने चाहिए।
शिक्षक बनने हेतु क्या पाठ्यक्रम  उपलब्ध हैं।
इनमें प्रवेश हेतु किस प्रकार तैयारी करें। 
बी. एड., बी एल एड, के संदर्भ में विस्तृत जानकारी के साथ साथ इस निर्देशन सत्र में चार वर्षीय बी. एड. इंटीग्रेटेड कोर्स पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
सत्र में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया तथा वे सूचनाओं से लाभान्वित भी हुई ।

Share this story