6 हजार लोगों की बीमारी एवं सांस की बीमारी का मुख्य कारण बना कूड़ा
रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का पर्यावरण संरक्षण मुख्य उद्देश्य:पीआरओ डॉ.राघवेंद्र शुक्ल
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण है तो जीवन है
अजय तिवारी की गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के प्रचार/कार्यवाहक सचिव है कल उन्होंने देखा निकट बाबा हॉस्पिटल के पास हरदासी खेड़ा गांव के बाहर नगर निगम की गाड़ियों से द्वारा लगभग 400 डमफर कूड़ा इकट्ठा है और यह सब नगर निगम के गाड़ियों के द्वारा रात में यह डाला जाता रहा है जबकि यह जगह नगर निगम की नही है और उसके बाद उसके निस्तारण के लिए उसमे आग लगा दी जाती है जो कि लगभग 6 हजार लोगों की बीमारी एवं सांस की बीमारी का मुख्य कारण बना हुआ है यहां पर लोगों का रहना दूबर है पर्यावरण इतना प्रदूषित है इसका कोई जवाब नहीं है इसी तरह कल आग लगी थी और धुआ तो इतना खतरनाक था कि सामने खड़ा हुआ आदमी नहीं दिख रहा था तुरंत अजय तिवारी द्वारा डॉ राघवेंद्र शुक्ल और पीआरओ रक्षा मंत्री भारत सरकार /महासचिव गोमती नगर जनकल्याण महासमिति को वीडियो के माध्यम से अवगत कराया गया उन्होंने तुरंत नगर आयुक्त को इस घटना के बारे में जानकारी दिया |
उन्होंने कार्यवाही करते हुए जोनल अधिकारी और इंस्पेक्टर को मौके पर भेजो और जोन अधिकारी ने तुरंत जेसीबी बुला कर कूड़े में लगी आग को उलटपट करवा कर फायर के द्वारा आग में कंट्रोल पाया गया रक्षा मंत्री कार्यलय से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के प्रचार/ कार्यवाहक सचिव अजय तिवारी को धन्यवाद दिया जाता है और सभी से निवेदन किया जाता है कि ऐसी स्थिति जहां पर भी देखें। माननीय राजनाथ सिंह के लखनऊ स्थित कार्यालय के प्रभारी/ पीआरओ डॉ राघवेंद्र शुक्ल को सूचित करें। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का पर्यावरण संरक्षण मुख्य उद्देश्य है त्वरित कार्यवाही के लिए डॉ राघवेंद्र शुक्ल को, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ,जनरल अधिकारी प्रज्ञा सिंह को और वार्ड के इंस्पेक्टर को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार l
जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने आसपास के निवासियों को आश्वासन दिया है कि इस कूड़े को जल्दी से जल्दी यहां से हटा लिया जाएगा।