Powered by myUpchar
Gonda bike accident बाइक की टक्कर में मां की मौत,बेटा घायल
खरगूपुर गोंडा।बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई।वहीं उसका बेटा घायल हो गई।श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र अंतर्गत इटहना गांव निवासी पूनम उर्फ़ मझिला(55) पत्नी चानमून वर्मा अपने बेटे अमित वर्मा (25) के साथ मंगलवार देर रात बाइक से कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई गांव में शादी में शामिल होने जा रही थी।
वह भंगहा गांव के नहर पुल के पास पहुंची ही थी कि खरगूपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।जिससे मां बेटे दोनों सड़क पर ही गिरकर घायल हो गए थे।आसपास के लोगों ने उन्हें स्थानीय सी एच सी पहुंचाया।
दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया था। जहां अधीक्षक डॉ श्वेता त्रिपाठी ने गंभीर रूप से घायल महिला को मृत बताया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि डॉक्टर के सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तब तक स्वजन शव लेकर अपने घर जा चुके थे।