State Sports Activity में  गोंडा की टेबल टेनिस टीम ने लगातार 5 बार  से प्रदेश के मेडल जीतने का सिलसिला कायम रखा

Sports activity lucknow

 33 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 ,,23 
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में 
दिनांक 13, 14व 15 मार्च को संपन्न हुआ ।
जिसमें गोंडा जनपद के टीम से लंबी कूद बालिका में
 मुझेना ब्लॉक की अंजली मौर्य ने गोल्ड मेडल जीता।
 इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर शिक्षाक्षेत्र झंझरी गोंडा की टेबल टेनिस टीम ने लगातार 5 बार  से प्रदेश के मेडल जीतने का सिलसिला कायम रखा,,,, टीम ने प्रदेश की उप विजेता रहते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

State sports activity lucknow


 खिलाड़ियों में प्रिया चौबे अंशिका चौबे वैष्णवी मिश्रा बिट्टू विश्वकर्मा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया ,,यही कि हैंडबॉल टीम ने भी बालिका संवर्ग में सेमी  फाइनल में स्थान बनाया तथा निहारिका सिवांशी,, विधि ,,मोहिनी,, हर्षिता ,,ममता,,लक्ष्मी,, ने अच्छे  खेल का प्रदर्शन किया।टीमकोच संजय सिंह जिला /मंडलीय व्यायाम शिक्षक के साथ जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह,व्यायाम शिक्षक पुष्पेंद्र वर्मा,विश्वजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर कॉन्टिजेंट लीडर खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा तथा हेमलता त्रिपाठी, beo मुख्यालय श्री आर,के,सिंह ,से उपेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।विजेताओं का सम्मान समारोह शीघ्र किया जाएगा।

उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथि संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश रहे।

समापन अवसर के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा, दीपक कुमार रहे,और विजेताओं को पुरस्कृत किया

Share this story