देश की सुरक्षा में गोरखा समाज का विशेष योगदान: राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री से मिला गोरख प्रतिनिधि मंडल
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ: जब-जब देश की सुरक्षा की बात आती है गोरखा समाज के बलिदान को सबसे पहले याद किया जाता है । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रथम गोरखा शहीद सेनानी स्वर्गीय दुर्गामल् जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर एक गोरखा प्रतिनिधि मंडल ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर भेंट की ।गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह थापा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने रक्षा मंत्री को प्रथम गोरखा शहीद सेनानी मेजर दुर्गामल् की पुण्यतिथि पर होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया।साथ ही रक्षामंत्री से लखनऊ में शहीद दुर्गामल् जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की।
अध्यक्ष बलराम थापा ने बताया कि गोरखा नायक की प्रतिमा संसद भवन में स्थापित है।रक्षामंत्री ने प्रतिनिधी मंडल को आश्वासन दिया कि इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और जल्द से जल्द शहीद दुर्गा मल् जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।
18 वर्ष की आयु में गोरखा राइफल्स में भर्ती दुर्गा मल् देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाली आजाद हिंद फौज के गठन में एक मजबूत स्तंभ के तौर पर पहचाने जाते हैं। आजाद हिंद फौज के विस्तार में इनके सराहनीय योगदान को देखते हुए इन्हें मेजर के रूप में पदोन्नत किया गया।
देश सेवा में अपनी जिंदगी देश पर कुर्बान करने वाले दुर्गा मल् की स्मृति में गोरखा कल्याण समिति अनवरत सामाजिक कल्याण के कार्यों में संलग्न रहती है । जिससे आने वाली पीढ़ी को देश सेवा का संदेश मिलता रहे।