छात्राओं का भव्य विदाई समारोह भारतीय वि‌द्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संपन्न

छात्राओं का विदाई समारोह

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। गोमती नगर के भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 25 अप्रैल 2024 को महाविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करते हुए प्राचार्या डॉ अलका निवेदन, उप प्राचार्य डॉ संदीप बाजपेयी एवं समस्त शिक्षकगण ने छात्राओं के प्रशस्त भविष्य की कामना की। भावपूर्ण वंदना से सुरुचिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो विभिन्न कलात्मक प्रस्तुतियों से होते हुए रिया पांडे को मिस भारतीय वि‌द्या भवन, ईशवानी श्रीवास्तव को मिस ईव एवं अर्चना कुमारी को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर व कोमल तिवारी को मिस फ्रेशर के अलंकरण से सम्मानित किया गया।

आज के विदाई समारोह में मुख्य रूप से बीए, बीएससी एवं बीकॉम फाइनल ईयर के समस्त स्टूडेंट्स उपस्थित रहे और कार्यक्रम के अंतिम दौर में गीत संगीत और नृत्य का आयोजन भी हुआ जिसमें छात्राओं ने खूब मस्ती की और एक दूसरे से मिलकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया मीडिया से बात करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ अलका निवेदन ने बताया कि यह हमारे कॉलेज का बहुत ही अनुशासित और शानदार बैच है, जिसके शानदार उज्जवल भविष्य की मैं कामना करती हूं.

बच्चों ने बहुत ही बेहतर तरीके से कॉलेज परिसर के अंदर पठन-पाठन करते हुए हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया और भविष्य में भी अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करेंगे और हर विपरीत परिस्थिति से लड़ते हुए अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान कालेज के उप प्राचार्य डा. संदीप बाजपेई ने बच्चों के शानदार और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अयोजन में कॉलेज के मुख्य रूप से डॉ नीता सक्सेना, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ छवि निगम, श्वेता विश्वकर्मा, नजमा शकील, पलक सिंह, डॉ चित्रा मोदी, आलोक मिश्रा, डॉ नमता सिंह, पलक सिंह, डॉ रेनू शुक्ला कर डिलीव योगदान रहा जिसके कारण कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Share this story