हल्दीघाटी विजयोत्सव, सामाजिक सरोकार एवं सम्मान समारोह एस के डी अकादमी गोमती नगर शाखा के तत्वावधान में आयोजित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवक परिवार महासमिति द्वारा हल्दीघाटी विज्योत्सव, सामाजिक सरोकार एवं सम्मान समारोह एस के डी अकादमी गोमती नगर शाखा के तत्वावधान में आयोजित हुआ जोकि बाबा हरदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष, उ. प्र. पी सी एस संघ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l
एस के डी ग्रुप की सह संस्थापक दुर्गा देवी सिंह (धर्मपत्नी एस के डी सिंह चेयरमैन ) को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में जे पी सिंह राठौर, माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, बृजेश सिंह, राज्य मंत्री लोक निर्माण, डॉ विद्या बिंदु सिंह, पद्मश्री एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार, सूर्यकांत सिंह उप डी जी पुलिस उ. प्र., उ प्र सरकार के सेवनिवृत व राजपात्रित अधिकारी एवं इन्द्रेश सिंह, कार्यकर्ता में उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित व सरस्वती पूजन से हुआ, तादोपरांत उपस्थित विभूतियों को सम्मानित किया गया साथ ही उ. प्र. बोर्ड एवं सभी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया l
इस समिति उ. प्र. छत्रिय लोक सेवक परिवार महासमिति जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों
को एक तरह का सम्बल प्रदान करना है l व विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है l
कार्यक्रम में एस के डी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के चेयरमैन एस के डी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने उपस्थित सभी विभूतियों को सादर अभिवादन किया व इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की साथ ही विद्यार्थियों को सम्मान देने व आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास की प्रशंसा की l